नई दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए ‘वचन पत्र’ जारी किया है, जिसमें शहर के प्रत्येक झुग्गी-बस्ती में रहने वाले लोगों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट देने का वादा किया गया है. दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता और पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया.
BJP releases 'Vachan Patra' for Delhi Municipal Corporation elections
Read @ANI Story | https://t.co/KXyH7OPqO5#VachanPatra #MCDElection #BJP pic.twitter.com/aziy9BGhNw
— ANI Digital (@ani_digital) November 10, 2022
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और एमसीडी चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख आशीष सूद द्वारा जारी ‘वचन पत्र’ (प्रतिज्ञा पत्र) में हाल ही में कालकाजी में झुग्गीवासियों को दिए गए फ्लैटों की तस्वीरें थीं. प्रधानमंत्री ने विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में भूमिहीन कैंप स्लम के लाभार्थियों को ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की चाबियां सौंपी थी.
गुप्ता ने कहा ‘केजरीवाल सरकार ने कभी भी झुग्गी बस्तियों में रहने वालों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सभी सुविधाओं के साथ अच्छी गुणवत्ता वाले फ्लैट देकर उनके प्रति अपनी चिंता जाहिर की है.’
उन्होंने कहा ‘भाजपा जहां झुग्गी वहीं मकान योजना’ के तहत सभी झुग्गीवासियों को कालकाजी में बने अच्छी गुणवत्ता वाले फ्लैट देने के लिए प्रतिबद्ध है.’
3024 फ्लैट्स का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपने इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत किया था. भाजपा ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के कालकाजी में फ्लैट देखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए दौरे की भी व्यवस्था की थी.
PM Narendra Modi will today hand over new flats to families who used to live earlier in Delhi’s jhuggi-jhopdis.
Phase I of the Project has been completed and 3,024 flats are ready to move in. These flats have been constructed at a cost of about Rs 345 crores. pic.twitter.com/O4Qvm8g80e
— ANI (@ANI) November 2, 2022
तिवारी ने कहा ‘भाजपा झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को ‘वचन पत्र’ बांटेगी. पूर्वोत्तर दिल्ली से लोकसभा सदस्य ने कहा कि वाचन पत्र में एक फॉर्म होता है जिसे वे भरेंगे और भाजपा कार्यकर्ता उन्हें संबंधित विभागों में जमा करेंगे फिर झुग्गीवासियों को घर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: नीरव मोदी की अपील खारिज, ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने कहा कि आत्महत्या का जोखिम प्रत्यर्पण से नहीं रोकता