मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) पीरामल समूह की वित्तीय सेवा इकाई पीरामल एंटरप्राइजेज को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,536 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
कंपनी ने बुधवार को कहा कि तिमाही रिपोर्ट में दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) के आंकड़े शामिल है। कंपनी ने इसका अधिग्रहण ऋण शोधन प्रक्रिया के जरिये सितंबर, 2021 में किया था।
पीरामल एंटरप्राइजेज ने कहा कि वित्तीय आंकड़े तुलना योग्य नहीं है क्योंकि पहली बार कमाई की सूचना रिजर्व बैंक के नियमन वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई के रूप में की गयी है। साथ ही यह परिणाम डीएचएफएल के विलय के बाद आया है।
कंपनी की कुल आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 997 करोड़ रुपये रही।
आलोच्य तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 34 प्रतिशत बढ़कर 934 करोड़ रुपये रही।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.