scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबिजली की खपत को दोगुना होने से 2040 तक बढ़ती रहेगी कोयले की मांग: जोशी

बिजली की खपत को दोगुना होने से 2040 तक बढ़ती रहेगी कोयले की मांग: जोशी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कहा कि 2040 तक देश में प्रति व्यक्ति बिजली खपत दोगुना होने का अनुमान है, जिसके कारण कोयले की मांग भी बढ़ती रहेगी।

कोयला और खान मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने वाले जोशी ने जोर देकर कहा कि इस समय भारत में प्रति व्यक्ति बिजली खपत कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में दसवां हिस्सा भी नहीं है।

कोयला मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि कोयले की मांग कम से कम अगले 25-30 वर्षों तक बनी रहेगी।

बयान में आगे कहा गया कि पहले पांच चरणों में 64 कोयला खदानों की नीलामी सफलतापूर्वक की जा चुकी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments