scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकोल इंडिया का पूंजीगत व्यय अप्रैल-सितंबर के दौरान 33 प्रतिशत बढ़कर 7,027 करोड़ रुपये

कोल इंडिया का पूंजीगत व्यय अप्रैल-सितंबर के दौरान 33 प्रतिशत बढ़कर 7,027 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) कोल इंडिया लि. का पूंजीगत व्यय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 7,027 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में पूंजीगत व्यय 5,300 करोड़ रुपये था।

कोल इंडिया ने एक बयान में कहा कि खदानों के पास कोयला निकालने और उसके परिवहन से जुड़े बुनियादी ढांचे पर कुल पूंजीगत व्यय का 36 प्रतिशत हिस्सा यानी 2,547 रुपये खर्च हुए हैं। इसमें कोयला रखरखाव संयंत्र/ गोदाम और रेलवे लाइन शामिल हैं।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दीर्घकालीन विकास संभावनाओं के लिये पूंजी व्यय को आगे बढ़ाना जरूरी है। बढ़ते उत्पादन के साथ परिवहन को लेकर बेहतर बुनियादी ढांचा आवश्यक है। इसको ध्यान में रखते हुए कोल इंडिया खदानों से कोयला परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये तेज कदम उठाए हैं। इससे भविष्य में कोयले के सुचारू परिवहन में मदद मिलेगी।’’

कंपनी के ज्यादातर पूंजीगत व्यय तीन अनुषंगी इकाइयों एमसीएल, एनसीएल और एसईसीएल ने किये।

कोल इंडिया की देश के कुल कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

भाषा

रमण पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments