scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतयूरेका फोर्ब्स ने नए सीएफओ, मुख्य उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी की नियुक्ति की

यूरेका फोर्ब्स ने नए सीएफओ, मुख्य उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी की नियुक्ति की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) वैक्यूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी यूरेका फोर्ब्स ने शुभम श्रीवास्तव को मुख्य उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी और गौरव खंडेलवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त कर अपने नेतृत्व दल को मजबूत किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यूरेका फोर्ब्स ने बयान में कहा कि श्रीवास्तव डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाएंगे और खंडेलवाल यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड (ईएफएल) के वित्त, वाणिज्यिक, कानूनी एवं सचिवीय कार्यों का नेतृत्व करेंगे।

श्रीवास्तव प्रौद्योगिकी मंच और उत्पादों के निर्माण के लिए जिम्मेदार होंगे और इस तरह से ईएफएल में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देंगे। इससे पहले, वह हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल स्ट्रीम्स के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी थे।

वहीं खंडेलवाल इससे पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर, एयरटेल और ओयो होटल एंड होम्स जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।

भाषा रिया मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments