scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपीरामल एंटरप्राइजेज बॉन्ड जारी कर जुटाएगी 650 करोड़ रुपये

पीरामल एंटरप्राइजेज बॉन्ड जारी कर जुटाएगी 650 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) पीरामल एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बॉन्ड जारी कर 650 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि इस बॉन्ड निर्गम का आकार 50 करोड़ रुपये तक रखा गया है। इसमें 600 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान को भी रखने विकल्प शामिल होगा।

निदेशक मंडल की प्रशासनिक समिति की बैठक में सुरक्षित, सूचीबद्ध, भुगतान-योग्य, बाजार से जुड़े गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर को निजी आवंटन आधार पर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments