नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक अनुषंगी गुरुग्राम से सटे इलाके में एक स्मार्ट सिटी का विकास कर रही है जिसमें जापानी कंपनियां भी शामिल रहेंगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (मेट सिटी) गुरुग्राम के नजदीक एक विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी का विकास कर रही है। इसे ‘मेट सिटी’ का नाम दिया गया है।
कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्ट सिटी एक एकीकृत औद्योगिकी शहर होगा जिसमें जापान की चार दिग्गज कंपनियां मौजूद होंगी। इनमें से एक जापानी कंपनी निहॉन कोडेन ने अपने आवंटित भूखंड पर हाल ही में ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह किया है। निहॉन के अलावा मेट सिटी में पैनासोनिक, डेंसो और टी-सुजुकी भी मौजूद रहेंगी।
मेट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस वी गोयल ने कहा कि यह उत्तर भारत की सबसे तेजी से बढ़ती स्मार्ट सिटी है। इसमें 400 से अधिक औद्योगिक उपभोक्ताओं के साथ विश्वस्तरीय ढांचा भी होगा।
इसका विकास गुरुग्राम से सटे झज्जर में 8,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में किया जा रहा है।
भाषा
प्रेम जतिन
जतिन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.