scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टार्टअप कंपनी एफटीकैश को एनबीएफसी का लाइसेंस मिला

स्टार्टअप कंपनी एफटीकैश को एनबीएफसी का लाइसेंस मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) ऋण देने वाली स्टार्टअप कंपनी एफटीकैश को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) स्थापित करने के लिए लाइसेंस मिल गया है।

कंपनी की तरफ से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एफटीकैश ने चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य रखा है।

मुंबई स्थित कंपनी उधारकर्ताओं की ऋण पात्रता का आकलन करने के लिए एल्गोरिदम तकनीक का उपयोग करती है। यह खुदरा विक्रेताओं, फार्मेसी, परिधान स्टोर, वाहन दुकानों समेत लघु और सूक्ष्म उद्यमों को ऋण देती है।

वर्ष 2015 में संजीव चंडाक, दीपक कोठारी और वैभव लोढ़ा द्वारा स्थापित कंपनी ने ग्राहकों को ऋण देने के लिए नॉर्दर्न आर्क, उगरो और एंबिट के साथ साझेदारी की है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments