नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेडएमसीएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 12.08 करोड़ रुपये रह गया है।
जेडएमसीएल ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 102.67 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी की परिचालन आय भी बीती तिमाही में 5.51 प्रतिशत घटकर 194.77 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 206.14 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा जेडएमसीएल का कुल खर्च चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 17.7 प्रतिशत बढ़कर 204.23 करोड़ रुपये हो गया।
जेडएमसीएल प्रमुख मीडिया कंपनियों में से एक है। इसे पूर्व में जी न्यूज लिमिटेड के रूप में जाना जाता था।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.