scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबीते साल जोहो का कारोबार एक अरब डॉलर के पार

बीते साल जोहो का कारोबार एक अरब डॉलर के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) देश की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी जोहो की आय पिछले साल एक अरब डॉलर को पार कर गयी। कंपनी का भारत में कारोबार सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, कंपनी मौजूदा वृहत आर्थिक स्थिति में वृद्धि को लेकर अनिश्चित है।

जोहो कॉर्प के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर वेम्बू ने कहा कि हालांकि अमेरिका और यूरोप का कंपनी के कुल कारोबार में योगदान बड़ा है, लेकिन भारत में कारोबार में तेजी से वृद्धि हो रही है यह कंपनी के लिये अगले 10 साल में सबसे बड़ा बाजार हो सकता है।

वेम्बू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा राजस्व 2021 में एक अरब डॉलर को पार कर गया है। हमारे लिये भारत तेजी से वृद्धि वाला बाजार है और यह पश्चिम एशिया के करीब है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुल कारोबार में अमेरिका पहले स्थान पर जबकि यूरोपीय संघ दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। मौजूदा वृद्धि दर के आधार पर भारत अगले चार-पांच साल में दूसरे स्थान पर और 10 साल में पहले स्थान पर होगा।’’

कंपनी का कारोबार 150 से अधिक देशों में है और पिछले 25 साल में उपयोगकर्ता आधार आठ करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।

जोहो कंपनियों के लिये ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर, ग्राहक संबंध प्रबंधन के लिये सॉफ्टवेयर, मानव संसाधन प्रबंधन, उद्यम सहयोग मंच और जीएसटी-अनुपालन लेखा सॉफ्टवेयर प्रदान करती है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments