नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) महिंद्रा समूह ने भारत में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।
महिंद्रा समूह ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि एमओयू दो साल के लिए है। यह समझौता 2026 से हर साल 10 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने की उसकी पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
बयान के मुताबिक यह साझेदारी स्त्री-पुरूष समानता के लिए काम करेगी और इसके तहत शुरू होने वाले कार्यक्रम वंचित महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर केंद्रित होंगे।
महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने कहा, ”हम एक सहयोगी मंच तैयार करेंगे, जो देश भर में वंचित महिलाओं को प्रौद्योगिकी की ताकत का लाभ उठाने में मदद करेगा।”
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन इंडिया के भारत में निदेशक हरि मेनन ने कहा कि यह गठजोड़ स्त्री-पुरूष समानता और महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण में मदद करेगा।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.