scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगोदरेज कंज्यूमर का दूसरी तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत गिरकर 359 करोड़ रुपये पर

गोदरेज कंज्यूमर का दूसरी तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत गिरकर 359 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर की तिमाही में 25.06 प्रतिशत गिरकर 358.86 करोड़ रुपये रह गया।

गोदरेज कंज्यूमर ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 478.89 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

गोदरेज समूह की एफएमसीजी इकाई के उत्पादों की बिक्री से आय बीती तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 3,364.45 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,143.61 करोड़ रुपये थी।

गोदरेज कंज्यूमर का कुल खर्च भी 2022-23 की सितंबर तिमाही में 14.41 प्रतिशत बढ़कर 2,951.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह 2021-22 की दूसरी तिमाही में 2,579.45 करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments