नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) वायर रोप विनिर्माता उषा मार्टिन का सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान एकल शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 45.09 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बीएसई को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान कंपनी ने 42.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बढ़कर 522.47 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 434.11 करोड़ रुपये थी।
पिछले साल के 381.36 करोड़ रुपये खर्च के मुकाबले इस बार खर्च भी बढ़कर 461.39 करोड़ रुपये हो गया।
उषा मार्टिन – रांची, होशियारपुर, दुबई, बैंकॉक और ब्रिटेन में विनिर्माण सुविधाओं के साथ वायर रोप की एक अग्रणी वैश्विक विनिर्माता कंपनी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.