scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिए पुणे में 12 एकड़ जमीन खरीदी

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिए पुणे में 12 एकड़ जमीन खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए पुणे में 12 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जमीन की अनुमानित बिक्री राजस्व क्षमता लगभग 2,000 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि इसने पुणे के मुंडवा-पूर्व में 12 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। इस जमीन मुख्य रूप से एक प्रीमियम आवासीय परियोजना तैयार की जाएगी।

सूचना में कहा गया है कि लगभग 2,000 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता के साथ इस परियोजना में लगभग 22 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास किया जा सकेगा।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘मुंडवा पुणे में एक महत्वपूर्ण सूक्ष्म बाजार है। यह पुणे में हमारी उपस्थिति का और विस्तार करेगा। इसके अलावा यह भारत के प्रमुख शहरों में स्थापित सूक्ष्म बाजारों में हमारी उपस्थिति को गहरा करने की हमारी रणनीति के साथ सही बैठता है।”

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments