नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) जीवन बीमा कंपनियों की नई पॉलिसी के प्रीमियम से होने वाली आय अक्टूबर में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 24,916.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। जीवन बीमा परिषद के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
एक साल पहले अक्टूबर, 2021 में सभी 24 जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय 21,606.25 करोड़ रुपये थी।
सार्वजनिक क्षेत्र की एकमात्र और सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पिछले महीने नई पॉलिसी के प्रीमियम से आय 18 प्रतिशत बढ़कर 15,920.13 करोड़ रुपये रही।
एक साल पहले इसी महीने में एलआईसी की नए कारोबार से प्रीमियम आय 13,500.78 करोड़ रुपये थी।
शेष 23 अन्य जीवन बीमा कंपनियों की भी नई पॉलिसी प्रीमियम आय इस अवधि में करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 8,996.45 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,105.46 करोड़ रुपये थी।
आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में सभी 24 बीमा कंपनियों की नए कारोबार से होने वाली प्रीमियम आय 35 प्रतिशत बढ़कर 2,06,893.51 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी अवधि में यह 1,53,588.14 करोड़ रुपये थी।
भाषा जतिन
रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
