scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतश्रीनिवास वरदराजन यूनियन बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त

श्रीनिवास वरदराजन यूनियन बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा कि सरकार ने श्रीनिवास वरदराजन को तत्काल प्रभाव से बैंक का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है।

बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि वरदराजन की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। उनकी नियुक्ति के बारे में केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को ही एक अधिसूचना जारी की गई। वह अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक के साथ गैर- कार्यकारी चेयरमैन भी बनाए गए हैं।

वरदराजन का बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उनका पिछला कार्यकाल एक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक के रूप में रहा था।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments