scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशनेहरू-गांधी परिवार जम्मू-कश्मीर, पंजाब में अव्यवस्था के लिये पूरी तरह जिम्मेदार : भाजपा नेता

नेहरू-गांधी परिवार जम्मू-कश्मीर, पंजाब में अव्यवस्था के लिये पूरी तरह जिम्मेदार : भाजपा नेता

Text Size:

कोटा (हिमाचल प्रदेश), सात नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर और पंजाब के गतिरोध के लिए नेहरू-गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करके ‘‘लगभग सात दशकों की अव्यवस्था को दूर किया”।

उन्होंने 1962 में चीन के मोर्चे पर भारत की हार का भी उल्लेख किया और कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की गलत नीतियां देश के अपमान के लिए जिम्मेदार हैं।

केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक और हिमाचल प्रदेश के लिये भाजपा के सह-प्रभारी राणा ने कहा, “पड़ोसी राज्य पंजाब के अलावा जम्मू-कश्मीर में दशकों पुरानी अव्यवस्था के लिए नेहरू-गांधी परिवार पूरी तरह जिम्मेदार है जिनके चलते लोगों ने विनाश, तबाही, त्रासदियां व दुख झेले।”

भाजपा प्रत्याशी एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हंसराज परिहार को जनादेश दिलाने के लिए यहां चुराह विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी ने पांच अगस्त, 2019 को राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर में लगभग सात दशकों की अव्यवस्था को दूर किया तथा भावनात्मक और समग्र रूप से उसे राष्ट्र का अभिन्न हिस्सा बनाया।”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संबंध में नेहरू की मूर्खता और गलत राजनीतिक कदमों के अलावा, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने 1980 के दशक में पंजाब को सबसे कठिन हालात में धकेल दिया, जिसने खून-खराबा देखा और “सबसे देशभक्त” पंजाबियों के विभिन्न वर्गों के मानस पर गहरा घाव किया।

राणा ने कहा, “नीतिगत दुर्बलता और समय-समय पर गलत फैसलों के कारण ही कांग्रेस पूरे देश में विलुप्त हो रही है।” उन्होंने कहा कि देश की तथाकथित सबसे पुरानी पार्टी की दुर्दशा ऐसी है कि उसके सभी शीर्ष नेता यहां तक कि हिमाचल में भी उसके वरिष्ठ नेता फिलहाल जमानत पर हैं।

उन्होंने कहा, “जमानत और जेल में थोड़ा सा अंतर है, जो कि कांग्रेसी हर जगह झेल रहे हैं।”

आगामी विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए राणा ने कहा कि भाजपा को वोट न केवल प्रतिनिधियों को चुनने के लिए बल्कि मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भी हैं, जो “सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता, जिनके करिश्मे को 190 देशों में स्वीकार किया जाता है”।

उन्होंने कहा, “भाजपा को समर्थन महामृत्युंजय यज्ञ की तरह भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए एक विनम्र भेंट जैसी है।” उन्होंने कहा, “व्यक्ति मायने नहीं रखते। जो सबसे ज्यादा मायने रखता है वह भारत है।”

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments