कोच्चि, चार नवंबर (भाषा) केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होगा।
उन्होंने बताया कि इस समय देश में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है।
पुरी ने यहां ‘अर्बन मोबिलिटी इंडिया एंड एक्सपो’ में कहा कि मेट्रो नेटवर्क जैसी परियोजनाओं से सड़क यातायात में कमी होगी और वायु प्रदूषण पर काबू पाने में भी मदद मिलेगी।
पुरी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम तीन दिन चलेगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
