scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतकतर और अन्य देशों को मांस का निर्यात कर रहा है प बंगाल

कतर और अन्य देशों को मांस का निर्यात कर रहा है प बंगाल

Text Size:

कोलकाता, चार नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल ने फीफा विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट से पहले कतर को राज्य सरकार के स्वामित्व वाले हरिंगहाटा ब्रांड के लेबल वाले मांस का निर्यात शुरू कर दिया है।

पशु संसाधन विकास राज्यमंत्री स्वपन देबनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कतर के अलावा राज्य पश्चिम बंगाल पशुधन विकास निगम के स्वामित्व वाले हरिंगहाटा में अपने प्रसंस्करण केंद्र से कुवैत, हांगकांग और मालदीव जैसे देशों में बकरी और भेड़ के मांस का भी निर्यात करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) से मंजूरी मिलने के बाद हम कई देशों में मांस का निर्यात करेंगे।’’

देबनाथ ने कहा कि विभाग अपने ‘एजेंटों’ से टूर्नामेंट के दौरान खाद्य आपूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के साथ एक समझौते पर पहुंचने को कहेगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments