scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडिगो का दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 1,583.34 करोड़ रुपये हुआ

इंडिगो का दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 1,583.34 करोड़ रुपये हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 1,583.34 करोड़ रुपये हो गया है। खर्च बढ़ने की वजह से घाटा भी बढ़ा है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष सितंबर तिमाही में उसे 1,435.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर 12,852.29 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,798.73 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 14,435.57 करोड़ रुपये हो गया है।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि सितंबर तिमाही लगातार ऐसी दूसरी तिमाही है जब कोविड से पहले की क्षमता से अधिक का परिचालन उसने किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पुनरुद्धार के रास्ते पर लगातार बढ़ रहे हैं और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई अवसरों के लाभ हमें मिल रहा है।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments