scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएमसी प्रोजेक्ट्स को मिले 2,277 करोड़ रुपये के ऑर्डर

जेएमसी प्रोजेक्ट्स को मिले 2,277 करोड़ रुपये के ऑर्डर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) इंजीनियरिंग कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स ने शुक्रवार को बताया कि उसे 2,277 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अग्रणी सीविल इंजीनियरिंग एवं ईपीसी कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (जेएमसी) को 2,277 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।’’ इनमें, भारत में 1,497 करोड़ रुपये की जल परियोजनाओं और 780 करोड़ रुपये की बीएंडएफ (बिल्डिंग एवं कारखाना) परियोजनाओं के ऑर्डर शामिल हैं।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एस के त्रिपाठी ने कहा, ‘‘जल क्षेत्र के नए ऑर्डर इस कारोबार में हमारे नेतृत्व एवं क्षमताओं को मजबूत करने में मददगार होंगे।’’

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments