scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजीई एयरोस्पेस, टीएएसएल ने विमान इंजन घटकों के विनिर्माण के अनुबंध को विस्तार दिया

जीई एयरोस्पेस, टीएएसएल ने विमान इंजन घटकों के विनिर्माण के अनुबंध को विस्तार दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) जीई एयरोस्पेस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने वाणिज्यिक विमान इंजन के विभिन्न कलपुर्जों के उत्पादन और आपूर्ति के लिए एक अरब डॉलर के अपने अनुबंध को विस्तार दिया है। इंजन के घटकों का विनिर्माण टाटा सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर एयरो इंजन्स में किया जाएगा।

जीई एयरोस्पेस और टीएएसएल ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने विनिर्माण समझौते का विस्तार किया है जिसके तहत टीएएसएल वाणिज्यिक विमान के इंजन घटकों का विनिर्माण करके इनकी आपूर्ति जीई ग्लोबल इंजन विनिर्माण कारखानों में करना जारी रखेगी।

यह अनुबंध 2017 में हुआ था।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘लंबी अवधि का यह अनुबंध एक अरब डॉलर से अधिक का है और एयरोस्पेस उद्योग में जीई तथा टीएएसएल के बीच बढ़ते संबंधों को दिखाता है।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments