scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतशापूरजी पालोनजी ने ओएनजीसी के केजी कुओं के लिए फ्लोटिंग रिग का निर्माण किया

शापूरजी पालोनजी ने ओएनजीसी के केजी कुओं के लिए फ्लोटिंग रिग का निर्माण किया

Text Size:

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) शापूरजी पालोनजी ऑयल एंड गैस ने ओएनजीसी के केजी कुओं के लिए एक फ्लोटिंग रिग का निर्माण किया है।

मलेशिया के बुमी आर्मडा समूह के साथ मिलकर इस फ्लोटिंग उत्पादन भंडारण और माल उतारने वाली इकाई (एफपीएसओ) का निर्माण सिंगापुर के सेम्बकॉर्प शिपयार्ड में किया गया है। शापूरजी पालोनजी ऑयल एंड गैस ने एक बयान में यह जानकारी दी।

यह शापूरजी पालोनजी द्वारा बनाया गया चौथा एफपीएसओ है।

शापूरजी पालोनजी के प्रवक्ता ने अधिक ब्योरा दिए बिना पीटीआई-भाषा को बताया कि यह एफपीएसओ दिसंबर के अंत तक घरेलू जलक्षेत्र में पहुंच जाएगा।

भाषा

पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments