scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतगो फर्स्ट ईसीएलजीएस के तहत 600 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी

गो फर्स्ट ईसीएलजीएस के तहत 600 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी

Text Size:

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) किफायती एयरलाइन गो फर्स्ट ने हवाई यात्रा की बढ़ती मांग के बीच अपने परिचालन के लिए जल्द ही 600 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की योजना बनाई है। एक सूत्र ने बताया कि यह कर्ज आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत लिया जाएगा।

एयरलाइन के सूत्र ने यह भी कहा कि प्रवर्तकों ने पिछले 15 महीनों में लगभग 2,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश से कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करने में मदद मिली, जिसमें महामारी के दौरान उड़ानों पर लगी रोक और उच्च ईंधन लागत शामिल है।

सरकार ने पिछले महीने एयरलाइन उद्योग की मदद करने के लिए ईसीएलजीएस के तहत ऋण की सीमा 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये कर दी थी।

सूत्र ने बताया कि अब तक एयरलाइन ने ईसीएलजीएस के तहत 400 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।

सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम अगले कुछ दिनों में ईसीएलजीएस के तहत 600 करोड़ रुपये के लिए आवेदन करेंगे। सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई जैसे बैंक हमारे ऋणदाता हैं। हम इस योजना का लाभ उठाने के लिए उनसे संपर्क करेंगे।”

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments