scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रीराम ट्रांसपोर्ट ने सीएसआर के तहत ट्रकचालक दल के 93,000 लोगों को चिकित्सा सुरक्षा दी

श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने सीएसआर के तहत ट्रकचालक दल के 93,000 लोगों को चिकित्सा सुरक्षा दी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में ट्रकचालक दल के 93,000 लोगों को चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने सचल चिकित्सा इकाई के जरिये अभी तक कुल 9.85 लाख लोगों को मुफ्त प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं दी हैं। ट्रकचालक समुदाय के लिए इस सेवा की शुरुआत 2017 में हुई थी।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी) ने बताया कि इस समय 11 राज्यों में 14 चिकित्सा सचल इकाई और एक क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है।

कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उमेश रेवणकर ने कहा, ‘‘ट्रकचालक समुदाय पूरे बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक पारिस्थितिकी तंत्र की जीवनरेखा है… हम ट्रकचालक समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments