नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के काफिले पर हमला हुआ है. इस हमले में इमरान खान के घायल होने की खबर है. पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक इमरान खान को पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में इमरान खान के साथ 6 और लोगों के घायल होने की खबर है.
आजादी मार्च पर इमरान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आजकल लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक आजादी मार्च पर हैं. आज आजादी मार्च का सातवां दिन है. इसी क्रम में मार्च आज वजीराबाद पहुंचा, जहां इमरान खान पर हमला हुआ. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमलावर पहले से इंतजार कर रहा था, जैसे ही मार्च नजदीक पहुंचा, उसने गोली चलानी शुरू कर दी. इमरान समर्थकों के अनुसार जिस कंटेनर पर इमरान खान सवार थे उसे ही निशाना बनाकर फायरिंग की गई.
दरअसल पूर्व क्रिकेटर जल्द से जल्द देश में चुनाव में करवाने के लिए आजादी मार्च पर हैं. यह मार्च लाहौर के लिबर्टी चौक से शुरू हुआ था.
चुनाव आयोग ने घोषित किया था अयोग्य
हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री को चुनाव आयोग ने संसद की सदस्यता रद्द करने के साथ ही 5 साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था. चुनाव आयोग के इस फैसले से इमरान अगले 5 साल तक देश में किसी भी प्रकार चुनाव नहीं लड़ पाऐंगे. आयोग के फैसले के बाद इमरान खान के समर्थकों ने पूरे देश में हंगामा मचाया था. इसके बाद ही इमरान ने जल्द चुनाव करवाने के लिए आजादी मार्च निकालने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों को अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की जरूरत है: इमरान खान ने मार्च के छठे दिन कहा