scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडियन बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये पर

इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी से बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा है।

बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,089 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इंडियन बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि 2022-23 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 12,538 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 11,440.42 करोड़ रुपये थी।

बैंक की बीती तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय भी 15 प्रतिशत बढ़कर 4,684 करोड़ रुपये रही। वहीं, विभिन्न शुल्कों से मिलने वाली आय 18 प्रतिशत बढ़कर 723 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल अग्रिम का घटकर 7.30 प्रतिशत रह गईं। एक साल पहले की समान अवधि में यह 9.56 प्रतिशत थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी आलोच्य तिमाही में घटकर 1.50 प्रतिशत (6,174 करोड़ रुपये) पर आ गया। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3.26 प्रतिशत (11,749 करोड़ रुपये) था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments