scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतआर्चियन केमिकल का आईपीओ नौ नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 386-407 रुपये प्रति शेयर

आर्चियन केमिकल का आईपीओ नौ नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 386-407 रुपये प्रति शेयर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) समुद्री रसायन विनिर्माता आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज ने अपने 1,462 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 386-407 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि आरंभिक शेयर बिक्री नौ नवंबर को खुलकर 11 नवंबर को बंद होगी। एंकर निवेशक सात नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ में 805 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं इंडिया रिसर्जेंस फंड समेत कंपनी के प्रवर्तक और निवेशक 1.61 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

आईपीओ के जरिये 1,462.3 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि 75 प्रतिशत निर्गम पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों और शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है।

आर्चियन ब्रोमाइन, इंडस्ट्रियल सॉल्ट और सल्फेट का उत्पादन करती है और दुनियाभर के ग्राहकों को इनका निर्यात भी करती है। यह अपने उत्पादों का उत्पादन और विनिर्माण गुजरात में करती है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments