scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशगुजरात में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, 1 और 5 दिसंबर को मतदान और 8 तारीख को घोषित होंगे नतीजे

गुजरात में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, 1 और 5 दिसंबर को मतदान और 8 तारीख को घोषित होंगे नतीजे

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. इसमें से 27 सीटें अनुसूचित जनजाति और 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन का जिम्मा पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के हाथ में होगा. 182 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का स्वागत लोक निर्माण विभाग करेगा. पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि, ‘निर्वाचन आयोग की तरफ से मोरबी की दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों और शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट करना चाहते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले.’

क्या है गुजरात की स्थिति

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. इसमें से 27 सीटें अनुसूचित जनजाति और 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस साल गुजरात में 4.83 करोड़ मतदाता पंजीकृत हुए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि राज्य में 182 सीटों के लिए 51,782 मतदान केंद्र और प्रति मतदान केंद्र 934 मतदाता होंगे. ग्रामीण इलाकों में 34,276 जबकि शहरी इलाकों में 17,506 मतदान केंद्र होंगे. चुनाव आयोग 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाता के लिए घर से मतदान करने की व्यवस्था करेगा.

2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 77 सीटों पर सफलता मिली थी. भाजपा लगातार 27 साल से गुजरात की सत्ता पर काबिज है.

12 नवंबर को हिमाचल में चुनाव

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव के तिथि का पहले ही ऐलान कर दिया है. हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 8 दिसंबर को गुजरात के साथ ही हिमाचल चुनाव परिणाम की भी घोषणा होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 55 लाख पंजीकृत मतदाता है जिनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिलाएं हैं. इस चुनाव में से 1.86 लाख युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.

पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पहली बार हिमाचल प्रदेश में बहुमत हासिल हुआ था. बीजेपी पिछले चुनाव में 68 में से 44 सीट जीतने में कामयाब हुई थी जबकि कांग्रेस को 21 सीटों पर ही सफलता मिली थी.


यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: 1980 से अब तक भाजपा ने सिर्फ एक ही मुसलमान को दिया विधानसभा का टिकट


 

share & View comments