भोपाल, दो नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को राज्य पुलिस को गोवा पुलिस के कामकाज का अध्ययन करने का निर्देश दिया ताकि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए जा सकें।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मिश्रा ने एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इस संबंध में राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिए जिसमें प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
मिश्रा ने मध्य प्रदेश पुलिस को गोवा पुलिस की व्यवस्था का अध्ययन करने का निर्देश दिया ताकि राज्य में आने वाले पर्यटकों को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।
गृहमंत्री ने अधिकारियों को मध्य प्रदेश में एक उचित पर्यटक पुलिस व्यवस्था बनाने के लिए पर्यटकों की संख्या, उनके मूल देशों, उनके द्वारा बोली जाने वाली भाषाओं के बारे में उचित जानकारी एकत्र करने का भी निर्देश दिया।
मिश्रा ने कहा कि इस तरह की जानकारी जुटाकर ही बेहतर व्यवस्था की जा सकती है।
भाषा दिमो धीरज
धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.