scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशपत्रकारों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिए : डब्ल्यूएपीसी

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिए : डब्ल्यूएपीसी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ प्रेस काउंसिल (डब्ल्यूएपीसी) ने दुनिया भर में 70 से अधिक पत्रकारों की इस साल पेशेवर ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर गंभीर चिंता जतायी है।

संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूएपीसी शीर्ष मीडिया परिषदों और संगठनों के एक छत्र निकाय के रूप में सरकारों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान करता है।

इसने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ अधिकांश जघन्य अपराध अनसुलझे हैं और दोषियों पर मामला दर्ज तक नहीं किया गया है।

डब्ल्यूएपीसी अध्यक्ष सुले अकेर और महासचिव किशोर श्रेष्ठ ने एक बयान में कहा, ‘कई पत्रकार सलाखों के पीछे हैं या उन्हें विभिन्न प्रकार की धमकियां दी जा रही हैं। चिंताजनक रूप से ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। महिला पत्रकार विशेष रूप से ऐसे अपराधों की शिकार होती हैं।’

भाषा रवि कांत अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments