scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशरक्षा मंत्री ने सुरक्षित समुद्र सुनिश्चित करने के लिए नौसेना की सराहना की

रक्षा मंत्री ने सुरक्षित समुद्र सुनिश्चित करने के लिए नौसेना की सराहना की

Text Size:

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा और समृद्धि के वास्ते सुरक्षित समुद्र सुनिश्चित करने की दिशा में ‘‘उच्च परिचालन’’ स्थिति बनाए रखने के लिए बुधवार को भारतीय नौसेना की सराहना की।

नौसेना के अनुसार, सिंह ने सोमवार को शुरू हुए चार दिवसीय सम्मेलन में शीर्ष नौसैनिक कमांडरों के साथ बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की।

इसने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री ने नौसैन्य कमांडरों से समुद्री क्षेत्र में उभरती चुनौतियों पर प्रभावी ढंग से काबू पाने के लिए भविष्य के क्षमता विकास पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

बयान के अनुसार, उन्होंने भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को बेड़े में सफलतापूर्वक शामिल करने और एक नया नौसैन्य ध्वज अपनाने के लिए नौसेना को बधाई दी।

सिंह ने हाल के वर्षों में स्वदेशीकरण और नवाचार की दिशा में नौसेना के प्रयासों की भी सराहना की।

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय नौसेना के सभी अभियान और क्षेत्र कमांडर भविष्य के प्रारूप पर मंथन करने के लिए सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments