scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतनिवेशक सम्मेलन में हुए सभी व्यावसायिक समझौतों पर कर्नाटक सरकार गंभीर: बोम्मई

निवेशक सम्मेलन में हुए सभी व्यावसायिक समझौतों पर कर्नाटक सरकार गंभीर: बोम्मई

Text Size:

बेंगलुरू, दो नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) के दौरान हुए सभी निवेश समझौतों पर अच्छी तरह विचार किया है।

उन्होंने ‘इन्वेस्ट कर्नाटक’ के उद्घाटन के बाद कहा, ‘‘राज्य सरकार ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेश के लिए किए गए सभी समझौतों पर गंभीरता से विचार किया है और व्यापार प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी जरूरी मंजूरियां दी जाएंगी और सहयोग किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में उद्योग के अनुकूल माहौल बनाएगी।

बोम्मई ने कहा, ‘‘सरकार के सामने इन निवेश प्रस्तावों को हकीकत में बदलने का लक्ष्य है। जो निवेश इस समय कागज पर हैं, उन्हें हकीकत बनना चाहिए। पहले ही 2.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी जा चुकी है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार निवेश पर गंभीर है, और इसलिए निवेशकों को भी गंभीर होना चाहिए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments