scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतखरीफ प्याज का उत्पादन 13 प्रतिशत घटने का अनुमान

खरीफ प्याज का उत्पादन 13 प्रतिशत घटने का अनुमान

Text Size:

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) खेती के रकबे में गिरावट और फसल उपज में सुधार न होने के चलते खरीफ सत्र 2022-23 में प्याज का उत्पादन पूर्व वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 13 प्रतिशत घटकर 95 लाख टन रहने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

क्रिसिल ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2021-22 के खरीफ सत्र में प्याज का कुल उत्पादन एक करोड़ आठ लाख टन का हुआ था।

हालांकि, कम उत्पादन के बाद कीमतों में आई तेजी पर रबी प्याज के स्टॉक की पर्याप्त उपलब्धता के कारण अंकुश लगने की उम्मीद है।

इसमें कहा गया है कि रबी 2021-22 सत्र में दो करोड़ टन का भारी मात्रा में उत्पादन हुआ, जो साल-दर-साल 17 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत हर महीने लगभग 13 लाख टन प्याज की खपत करता है।

आपूर्ति का बड़ा हिस्सा चार राज्यों – महाराष्ट्र (1.33 करोड़ टन), मध्य प्रदेश (47 लाख टन), कर्नाटक (27 लाख टन) और गुजरात (25 लाख टन) से आता है। इन राज्यों की 2021-22 में कुल उत्पादन में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments