scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतनिवेशक सम्मेलन के पहले दिन कर्नाटक सरकार ने किए 5.64 लाख करोड़ रुपये के समझौते

निवेशक सम्मेलन के पहले दिन कर्नाटक सरकार ने किए 5.64 लाख करोड़ रुपये के समझौते

Text Size:

बेंगलुरु, दो नवंबर (भाषा) बेंगलुरु में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के पहले दिन बृहस्पतिवार को कर्नाटक सरकार ने 50 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए और 5.64 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में आया।

इस तीन दिन के निवेशक सम्मेलन के आयोजकों ने बताया कि कर्नाटक ने सात कंपनियों के साथ हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में 2.91 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। वहीं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नौ कंपनियों के साथ 1.29 लाख करोड़ रुपये के समझौते किए।

अवसंरचना और औद्योगिक/लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए आठ कंपनियों के साथ 43,500 करोड़ रुपये के समझौते हुए। अन्य क्षेत्रों में भी राज्य सरकार ने कई समझौते किए हैं।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments