scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएसबीआई चेयरमैन ने कहा, एसबीआई एमएफ का आईपीओ फिलहाल स्थगित

एसबीआई चेयरमैन ने कहा, एसबीआई एमएफ का आईपीओ फिलहाल स्थगित

Text Size:

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बुधवार को कहा कि बैंक की म्यूचुअल फंड इकाई के शेयरों की बिक्री योजना को फिलहाल टाल दिया गया है।

देश के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधक एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एक अरब डॉलर का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने के लिए फरवरी में सात मर्चेंट बैंकरों का चयन किया था। एसबीआई एमएफ के प्रबंधन के तहत करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।

इसी महीने के अंत में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद बाजार अस्थिर हो गए, जिसके चलते आईपीओ की योजना को टाल दिया गया।

खारा ने यहां राष्ट्रीय बैंकिंग सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी एसबीआई म्यूचुअल फंड को सूचीबद्ध करने की कोई योजना नहीं है।’’ उन्होंने बिना कोई कारण बताए कहा कि आईपीओ योजना फिलहाल स्थगित है।

एसबीआई ने 15 दिसंबर, 2021 को आईपीओ के जरिये एसबीआई एमएफ में छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। एसबीआई म्यूचुअल फंड में एसबीआई की 62.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 36.8 प्रतिशत हिस्सेदारी फ्रांसीसी बीमाकर्ता अमुंडी एसेट मैनेजमेंट के पास है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments