scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू स्टील का 2030 तक अपनी क्षमता को पांच करोड़ टन तक पहुंचाने का लक्ष्य

जेएसडब्ल्यू स्टील का 2030 तक अपनी क्षमता को पांच करोड़ टन तक पहुंचाने का लक्ष्य

Text Size:

कोलकाता, दो नवंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को यहां कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2030 तक अपनी क्षमता मौजूदा के 2.7 करोड़ टन से बढ़ाकर पांच करोड़ टन करने का है।

यह विस्तार नई और मौजूदा परियोजनाओं के विस्तार, दोनों के जरिये होगा। जिंदल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) और लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी लिमिटेड के इस्पात संयंत्र जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के लिए तब बोली लगाएगा जब इन सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश होगा।

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने कहा,‘‘हमें देश के दृष्टिकोण के अनुरूप ऐसी महत्वाकांक्षा रखनी चाहिए। यदि देश 2030 तक 30 करोड़ टन का लक्ष्य रखता है, तो हमारा लक्ष्य भी उसी के अनुरूप होना चाहिए। एक वास्तविक लक्ष्य पांच करोड़ टन का है।’’

जिंदल ने कहा कि उन्हें इस्पात की कीमतों में स्थिरता दिख रही है और उम्मीद है कि निर्यात शुल्क हटा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस्पात मंत्रालय ने निर्यात शुल्क हटाने की सिफारिश की है।

उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू अपने उत्पादन का करीब 25 प्रतिशत हिस्से का निर्यात करती है और शुल्क के कारण इसमें बाधा आ रही है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments