scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतवेदांता की इकाई बाल्को ने स्मेल्टर संचालन में बायोडीजल के इस्तेमाल का परीक्षण किया

वेदांता की इकाई बाल्को ने स्मेल्टर संचालन में बायोडीजल के इस्तेमाल का परीक्षण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) वेदांता की इकाई भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) ने बुधवार को कहा कि उसने स्मेल्टर संचालन में बायोडीजल के उपयोग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

वर्ष 2050 तक या उससे पहले ही शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन स्तर प्राप्त करने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य के मद्देनजर यह घटनाक्रम काफी महत्वपूर्ण है।

प्रायोगिक परीक्षण में कंपनी ने पिघली धातु (एल्युमीनियम) ले जाने वाले तत्वों, जिन्हें ‘लडल्स’ बोला जाता है, उसे गर्म करने के प्राथमिक चरण में बायोडीजल का इस्तेमाल किय। लडल्स, गर्म धातु को पिघली अवस्था में पॉटलाइन से कास्ट हाउस में स्थानांतरित करता है।

बायोडीजल कार्बनिक पदार्थों से प्राप्त ईंधन का एक रूप है, जिसे जलाने पर ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन काफी कम होता है।

भाषा राजेश

राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments