scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबेयर ने एक करोड़ छोटे किसानों को वित्तीय रूप से डिजिटल करने को दो फर्मों के साथ समझौता किया

बेयर ने एक करोड़ छोटे किसानों को वित्तीय रूप से डिजिटल करने को दो फर्मों के साथ समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) वैश्विक जीवन विज्ञान कंपनी बेयर ने बुधवार को पांच साल के कार्यक्रम के लिए राबो पार्टनरशिप और मास्टरकार्ड के साथ अपने गठजोड़ की घोषणा की, जिसका उद्देश्य भारत में एक करोड़ छोटे किसानों को औपचारिक वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच प्राप्त करने में मदद करना है।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह कार्यक्रम वर्ष 2030 तक जरूरी लागतों, डिजिटल माध्यमों और वित्तीय सेवाओं के साथ दुनियाभर में 10 करोड़ छोटे किसानों तक पहुंचने के लिए बेयर की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

बेयर दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और स्मॉलहोल्डर फार्मिंग के वैश्विक प्रमुख डी नारायण ने कहा, ‘‘इस साझेदारी के माध्यम से छोटे किसानों को न केवल कृषि परामर्श सेवाओं और प्रत्यक्ष बाजार संपर्क तक आसान पहुंच प्राप्त होगी, बल्कि उनके क्रेडिट प्रोफाइल का निर्माण भी होगा और संस्थागत ऋण तक पहुंच के माध्यम से उनकी लागत कम होगी, जिससे उन्हें दक्षता बढ़ाने, फसल की पैदावार में सुधार करने और अपनी आय में पर्याप्त वृद्धि करने में मदद मिलेगी।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments