scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतरुपये में गिरावट को ‘भावनात्मक’ नहीं तथ्यात्मक तरीके से देखें : दास

रुपये में गिरावट को ‘भावनात्मक’ नहीं तथ्यात्मक तरीके से देखें : दास

Text Size:

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घरेलू मुद्रा में मूल्यह्रास को ‘भावनात्मक’ तरीके से नहीं देखने को कहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक संकट के बाद से रुपये ने व्यवस्थित प्रदर्शन किया है।

दास की तरफ से यह बयान दरअसल रुपये में गिरावट को लेकर बहस के बीच आया है।

उन्होंने कहा कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में रुपये में कम गिरावट आई है और वास्तव में अमेरिकी डॉलर को छोड़ कर अन्य मुद्राओं के मुकाबले इसमें मजबूती आई है।

दास ने बुधवार को यहां बैंकरों के वार्षिक एफआईबीएसी सम्मेलन में कहा, ‘‘इस गिरावट को बिना भावनाओं और पूरी तरह से तथ्यों के आधार पर देखना चाहिए।’’

आरबीआई प्रमुख ने कहा कि जापानी येन के मुकाबले रुपया 12.4 प्रतिशत, चीनी युआन के मुकाबले 5.9 प्रतिशत, पाउंड स्टर्लिंग की तुलना में 4.6 प्रतिशत और यूरो के मुकाबले 2.5 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार में रुपये की हिस्सेदारी समग्र आर्थिक विकास और विशेष रूप से निर्यात से जुड़ी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments