scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकेंद्र ने राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के तहत 20 परियोजनाओं को मंजूरी दी

केंद्र ने राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के तहत 20 परियोजनाओं को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) सरकार ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ के तहत लगभग 74 करोड़ रुपये की 20 रणनीतिक अनुसंधान परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

ये परियोजनाएं विशेष फाइबर, कृषि वस्त्र, स्मार्ट टेक्सटाइल, सुरक्षात्मक गियर, खेल वस्त्र और जियो टेक्सटाइल खंडों से संबंधित हैं।

कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में एक नवंबर को परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी। गोयल के पास वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भी हैं।

गोयल ने वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत में तकनीकी वस्त्रों के उपयोग के संबंध में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योग और अकादमिक गठजोड़ जरूरी है।’’

उन्होंने कहा कि शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का साथ आना, वक्त की मांग है।

मंत्री ने कहा कि भारत में विशेष फाइबर का इस्तेमाल बढ़ने के बावजूद प्रौद्योगिकी का स्वदेशीकरण अभी भी एक बड़ी चुनौती है और इसके लिए उद्योग तथा अकादमिक सहयोग जरूरी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments