scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएआईएसएल कर्नाटक में इस्पात संयंत्र स्थापित करेगी

एआईएसएल कर्नाटक में इस्पात संयंत्र स्थापित करेगी

Text Size:

बेंगलुरू, दो नवंबर (भाषा) एआईएसएल कर्नाटक के कोप्पल जिले में 18,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक इस्पात संयंत्र की स्थापना करेगी। बालडोटा समूह की अनुषंगी कंपनी एरेस आयरन एंड स्टील लिमिटेड (एआईएसएल) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुलकुमार बालडोटा ने बयान में कहा कि एआईएसएल ने कोप्पल के हलावती गांव में 35 लाख टन सालाना क्षमता वाले एक इस्पात संयंत्र की स्थापना, निर्माण, संचालन के लिए समझौता किया है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस संबंध में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान कर्नाटक सरकार के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

बालडोटा ने कहा, ‘‘एआईएसएल ने पहले ही 1,036.09 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है और बाकी 933.01 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है।’’ इस परियोजना से लगभग 10,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments