scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकपड़ा क्षेत्र को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए पीएलआई 2.0 पर विचार: गोयल

कपड़ा क्षेत्र को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए पीएलआई 2.0 पर विचार: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि सरकार कपड़ा क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के दूसरे चरण (2.0) पर विचार कर रही है।

इसका उद्देश्य उद्योग को चीन और वियतनाम जैसे शीर्ष निर्यातक देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद प्रदान करना है।

गोयल ने मंत्रालय के अधिकारियों को पीएलआई के दूसरे चरण की रूपरेखा को अंतिम रूप देने से पहले हितधारकों का व्यापक परामर्श लेने का निर्देश दिया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने योजना के दूसरे चरण को मजबूत बनाने के लिए कहा और जोर दिया कि यह चरण क्षेत्र को चीन, वियतनाम जैसे शीर्ष निर्यातक देशों के साथ विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बनाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए लाभार्थियों के साथ बातचीत की और उद्योग को मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाने और उच्च मूल्य के उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करने के लिए कहा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments