scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदूसरी तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 457 करोड़ रुपये पर

दूसरी तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 457 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर की तिमाही उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 457.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 144.65 करोड़ रुपये रहा था।

एक नियामकीय सूचना में बताया गया है कि जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान स्वास्थ्य सेवा प्रदाता की आय 1,137.12 करोड़ रुपये रही, जो पहले 1,019.26 करोड़ रुपये रही थी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 897.72 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समीक्षाधीन अवधि में 860.09 करोड़ रुपये था।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही का प्रदर्शन हमारी अपेक्षाओं के अनुसार है और हमारी स्पष्ट रणनीति के अनुरूप पूरे संगठन में निष्पादन पर ध्यान केंद्रित किये जाने को दर्शाता है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments