scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलकोलकाता का दौरा करेंगे काफू

कोलकाता का दौरा करेंगे काफू

Text Size:

कोलकाता, 31 अक्टूबर (भाषा) ब्राजील के विश्व कप विजेता कप्तान काफू फीफा विश्व कप की तैयारियों के अंतर्गत फुटबॉल के प्रति जुनूनी कोलकाता का दौरा करेंगे।

सोमवार को एक वीडियो संदेश में इस महान खिलाड़ी ने यह जानकारी दी।

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान काफू ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कप्तान काफू आपको देखने नवंबर में भारत आयेंगे। ’’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘कोलकाता बहुत ही विशेष जगह है और मैंने सुना है कि बंगाल के लोग ब्राजील के फुटबॉलरों के बड़े मुरीद हैं। ’’

वह यहां कोलकाता पुलिस फ्रेंडशिप कप का उद्घाटन करेंगे और एक चैरिटी मैच खेलेंगे।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments