scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका में मुद्रास्फीति गिरावट के बावजूद 66 प्रतिशत के उच्चस्तर पर

श्रीलंका में मुद्रास्फीति गिरावट के बावजूद 66 प्रतिशत के उच्चस्तर पर

Text Size:

कोलंबो, 31 अक्टूबर (भाषा) गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में मुद्रास्फीति अक्टूबर में हल्की गिरावट के साथ 66 प्रतिशत पर आ गई। पिछले एक साल में मासिक मुद्रास्फीति में गिरावट का यह पहला अवसर है।

श्रीलंका के सांख्यिकी विभाग ने सोमवार को बयान में कहा कि अक्टूबर में मुद्रास्फीति 66 प्रतिशत रही जबकि सितंबर में यह 69.8 प्रतिशत थी। श्रीलंका पिछले कई महीनों से ऊंची मुद्रास्फीति और विदेशी मुद्रा के संकट से गुजर रहा है।

श्रीलंका में मुद्रास्फीति के इतने ऊंचे स्तर पर रहने से आम लोगों की जिंदगी पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसकी वजह से श्रीलंका में जून-जुलाई के दौरान हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे।

हालांकि, नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की अगुवाई वाली सरकार भारत समेत अंतरराष्ट्रीय मदद से हालात पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई है।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments