scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअडाणी पावर ने डीबी पावर का अधिग्रहण पूरा करने की समयसीमा एक महीने बढ़ाई

अडाणी पावर ने डीबी पावर का अधिग्रहण पूरा करने की समयसीमा एक महीने बढ़ाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) अडाणी पावर ने सोमवार को कहा कि 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर लिमिटेड की ताप विद्युत संपत्तियों को खरीदने की समयसीमा एक महीने बढ़ाकर 30 नवंबर, 2022 कर दी गई है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘अडाणी पावर और डीबी पावर प्रस्तावित समझौते को पूरा करने की तिथि को 30 नवंबर, 2022 तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।’’

अडाणी पावर ने इस साल अगस्त में शेयर बाजारों को बताया था कि वह डीबी पावर लिमिटेड (डीबी पावर) का अधिग्रहण करेगी।

डीबी पावर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में चल रहे दो गुना 600 मेगावॉट के ताप विद्युत संयंत्र की स्वामित्व वाली कंपनी है और उसका संचालन करती है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments