नवी मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के अध्यक्ष शेख सलमान अल खलीफा ने कहा है कि फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा और महाद्वीपीय संस्था एएफसी दोनों अंडर-17 महिला विश्व कप सहित अन्य प्रमुख टूर्नामेंटों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता से खुश हैं और देश में अधिक टूर्नामेंट आयोजित करना चाहते हैं।
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप तीन शहरों भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में आयोजित किया गया था। एएफसी अध्यक्ष रविवार को यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलंबिया और स्पेन के बीच खिताबी मुकाबले के दौरान दर्शकों के बीच मौजूद थे।
एएफसी अध्यक्ष ने ‘द-एआईएफएफ.कॉम’ से कहा, ‘‘फीफा और एएफसी भविष्य में और अधिक प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए भारत पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और पिछले कुछ वर्षों में जब से मैंने एएफसी में पदभार संभाला है, मुझे लगता है कि भारत ने एशियाई फुटबॉल में बड़ी भूमिका निभाई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपने यहां दो विश्व कप और सीनियर महिला एएफसी एशियाई कप की मेजबानी की है। भारत एशिया में एक प्रमुख देश है और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह फुटबॉल में भी अपनी इसी तरह की स्थिति बनाएगा।’’
शेख सलमान शुक्रवार शाम को एएफसी के महासचिव दातुक विंडसर जॉन, उप महासचिव वाहिद कर्दानी के साथ मुंबई पहुंचे और एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे, महासचिव शाजी प्रभाकरन, कोषाध्यक्ष किपा अजय और कार्यकारी तथा तकनीकी समिति के सदस्यों से मुलाकात की।
शेख सलमान ने भारतीय फुटबॉल के विकास के लिए एएफसी के पूर्ण समर्थन का वादा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां नए प्रबंधन से मिला हूं और मैं हमेशा भारत को एक फुटबॉल राष्ट्र के रूप में सफल होने के लिए हर संभव समर्थन दूंगा। भारत की सफलता एशिया में हमारी सफलता होगी।’’
एएफसी अध्यक्ष को लगता है कि भविष्य में भारत के पास सफलता हासिल करने की अधिक संभावना है।
शेख सलमान ने कहा, ‘‘भारत ने हाल के दिनों में काफी प्रगति की है लेकिन गति और भी तेज हो सकती है। बेशक पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी से समस्या हुई और यह केवल भारत में ही नहीं था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा चुनौतियां होंगी, चाहे वह कोविड हो या अन्य चीजें लेकिन मुझे लगता है कि सभी हितधारकों में प्रगति के लिए दृढ़ संकल्प है।’’
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
