scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतब्याज दरों में वृद्धि के बीच म्यूचुअल फंड से सितंबर में 65,372 करोड़ रुपये की निकासी

ब्याज दरों में वृद्धि के बीच म्यूचुअल फंड से सितंबर में 65,372 करोड़ रुपये की निकासी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) ब्याज दरों में वृद्धि के बीच निवेशकों ने म्यूचुअल फंड से सितंबर में 65,372 करोड़ रुपये की निकासी की है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में म्यूचुअल फंड में 49,164 करोड़ रुपये तथा जुलाई में 4,930 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

इससे पहले, निवेशकों ने उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती ब्याज दरों के कारण अप्रैल-जून में म्यूचुअल फंड से 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी।

सितंबर के दौरान 16 नियत आय वाली श्रेणियों में से 12 में शुद्ध निकासी हुई। तरल, मुद्रा बाजार और बेहद छोटी अवधि वाले कोष जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक निकासी हुई है।

वहीं, इस दौरान लंबी अवधि वाले कोष, गिल्ट कोष जैसे श्रेणी में पिछले महीने के दौरान निवेश देखने को मिला है।

मॉर्निंगस्टार इंडिया की वरिष्ठ विश्लेषक-प्रबंधक शोध कविता कृष्णन ने कहा, ‘‘मई, 2022 से बढ़ते ब्याज दर के माहौल के कारण निवेशकों ने म्यूचुअल फंड से शेयर में निवेश करने के पक्ष में कदम रखना पसंद किया है।’’

दूसरी तरफ इक्विटी म्यूचुअल फंड में सितंबर के दौरान 14,100 करोड़ रुपये का निवेश आया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments