scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएल्युमीनियम कंपनियों के परिचालन मार्जिन में 12 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

एल्युमीनियम कंपनियों के परिचालन मार्जिन में 12 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

Text Size:

मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) मजबूत मांग के बावजूद चालू वित्त वर्ष में एल्युमीनियम विनिर्माताओं का परिचालन मार्जिन 1,200 आधार अंक घटकर 22-24 प्रतिशत रहने की आशंका है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका कारण उत्पाद के लिए कम प्राप्ति तथा उत्पादन लागत अधिक होना है।

हालांकि, क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अच्छी घरेलू मांग के कारण एल्युमीनियम कंपनियों को मजबूत परिचालन मुनाफा होना जारी है।

क्रिसिल ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि प्राथमिक एल्युमीनियम उत्पादकों का परिचालन मार्जिन चालू वित्तवर्ष में 12 प्रतिशत घटकर 22-24 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह पिछले वित्त वर्ष में 36 प्रतिशत पर था जो दशक का उच्चतम स्तर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एल्युमीनियम कंपनियों के परिचालन मार्जिन में कमी की मुख्य वजह कम प्राप्तियां और उत्पादन विशेषरूप से बिजली की ऊंची लागत है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments